पाकुड़िया में आपसी भाईचारे के साथ मना बकरीद का पर्व

पाकुड़िया. प्रखंड में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार बकरीद लोगों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मनाया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 7, 2025 4:56 PM
feature

पाकुड़िया. प्रखंड में शनिवार को ईद उल अजहा का त्योहार बकरीद लोगों ने सौहार्दपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ मनाया. इस दौरान सभी लोगों ने ईदगाह पर ही बकरीद की नमाज अदा की. इसके उपरांत सबों ने एक दूसरे को गले लगकर बकरीद की बधाइयां दीं. साथ ही सबों ने अपने अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी और कुर्बानी देने के बाद बने सेवइयों सहित अन्य पकवानों को अपनो एवं अपने दोस्तों को खिलाकर लुफ्त उठाया. साथ ही मेहमानों का स्वागत भी सेवई एवं मिठाई के साथ किया गया. इधर बकरीद के मद्देनजर विधि ब्यवस्था हेतु बीडीओ सोमनाथ बनर्जी,थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस प्रशाशन को सुबह से ही तत्पर देखा गया. इस मौके पर जगह जगह दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इधर प्रखंड के मोगलाबान्ध, पालियादाहा, डोमंगड़िया, लकडापहाडी, राजपोखर, फुलझींझरी, धोबना, बाबुझूटी, सोरला, मोगलाबान्ध, ढेकीडुबा आदि अन्य गांवों में भी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाई गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version