प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित तिवारीपाड़ा टोला के पुस्तकालय परिसर में सेवन स्टार क्लब के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कैरम प्रतियोगिता का समापन रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ. प्रतियोगिता में महेशपुर क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बरजहांन शेख व हाफिज की जोड़ी ने बोसु कर्मकार व बिट्टू भगत को हराया. विजेता-उपविजेता टीम को सेवन स्टार क्लब के अध्यक्ष विक्की राय ने मेडल पहनाकर ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर क्लब सदस्य सन्नी तिवारी, अमित सिंह, रिजू सिंह, प्रियांशु सिंह, गुड्डू रजक, राणा सिंह, छोटू, काजल दास, सुमित भगत, सुमित सिंह, सुल्तान मिया, फिरोज समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें