
प्रतिनिधि, पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को जनवितरण प्रणाली के अनाज गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने गोदाम में आवंटित खाद्यान्न की बारीकी से जांच की. बीडीओ ने आवंटित चावल, गेहूं आदि के स्टॉक पंजी की जांच कर इसका भंडार पंजी से मिलान किया. साथ ही आगत पंजी, निर्गत पंजी, स्टॉक पंजी की जांच की. उन्होंने गोदाम के अधिकारियों से अनाज दुलाई को लेकर जानकारी ली. उन्होंने डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को निर्धारित मात्रा में ही अनाज ले जाने का निर्देश दिया. मौके पर आपूर्ति पदाधिकारी त्रिदीप शील, एजीएम सुरेश प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है