मृतका के पति व गोतनी घटना के बाद से फरार प्रतिनिधि, साहिबगंज. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर दियारा में शुक्रवार सुबह अंजू देवी का शव अमरूद के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटका हुआ मिला था. सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना प्रभारी मदन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. अंजू देवी की मां भागलपुर के खबासपुर निवासी वीणा देवी ने बताया कि बेटी की शादी को मात्र तीन महीने हुए थे और शादी के बाद से ही पति द्वारा मारपीट और झगड़े की शिकायत मिलती रही थी. मृतका के परिजनों ने हत्या का आरोप पति कैलाश मंडल और उसकी भाभी पर लगाया है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, वे झारखंड सीमा पार कर दूसरे राज्य में चले गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. घटना से पहले अंजू देवी अपने ससुराल में मारपीट के बाद मौसी के घर गई थी और आपबीती सुनाई थी. कुछ देर बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे लेने पहुंचे, लेकिन मौसी ने स्वयं उसे ससुराल पहुंचाया. करीब आधे घंटे बाद उसकी मौत की सूचना मिली. हालांकि, परिजनों के आरोप के बाद पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. अधिकारियों का मानना है कि परिजनों का आरोप और आत्महत्या की थ्योरी संदेह पैदा कर रही है. एसडीपीओ किशोर तिर्की ने कहा है कि जांच कई बिंदुओं पर जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें