बीडीओ ने टैंकर भेज ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया

पाकुड़िया. डीसी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जा रही है.

By SANU KUMAR DUTTA | May 9, 2025 6:29 PM
an image

पाकुड़िया. डीसी के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी आपूर्ति टैंकरों के माध्यम से की जा रही है. इसी क्रम में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने बनियापसार पंचायत के बिसनपुर और डोमनगढ़िया पंचायत के जामसोल गांव में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराया. बीडीओ ने बताया कि इन दोनों गांवों से पानी की भारी किल्लत की शिकायतें प्राप्त हुई थी. समस्या की गंभीरता को देखते हुए संबंधित पंचायतों की मुखिया की ओर से 15वें वित्त आयोग की राशि से टैंकर की खरीद कर पानी आपूर्ति शुरू कराई गई है. मुखिया सलोमी बेसरा और सुभाष हेंब्रम ने बताया कि गर्मी के मौसम में कई गांवों में पानी की भारी समस्या है. इस संकट से निबटने के लिए बिसनपुर एवं जामसोल गांव के विभिन्न टोले में पानी के टैंकर भेजे जा रहे हैं, ताकि किसी भी व्यक्ति को पानी के लिए परेशान न होना पड़े. मुखिया ने यह भी कहा कि गर्मी के इस मौसम में प्रतिदिन सभी वार्डों में इसी तरह से पानी आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों से पानी का सदुपयोग करने और इसे बर्बाद न करने की अपील भी की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version