शराब के पैसे नहीं देने पर पत्नी से की मारपीट, बचाने आयी सास का काट दिया गला

शराब के पैसे नहीं देने पर पत्नी से की मारपीट, बचाने आयी सास का काट दिया गला

By BIKASH JASWAL | June 25, 2025 5:30 PM
an image

प्रतिनिधि, फ़रक्का. पत्नी ने शराब के पैसे नहीं दिये तो पहले उसके साथ मारपीट की और इस दौरान जब बेटी को बचाने सास पहुंची तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी गयी. घटना मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर थाना अंतर्गत गजधरपाड़ा गांव की है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद सुरोज शेख फरार हो गया, हालांकि, बहरमपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.बहरमपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बहरमपुर के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि, थाना क्षेत्र के गजधरपाड़ा निवासी मृतका मनेजा बीबी की बड़ी बेटी पापिया खातून ने थाने में लिखित शिकायत दे दी है. उसने बताया कि, उसकी छोटी बहन सोनाली बीबी का निकाह गांव के ही सरोज शेख से हुआ था. निकाह के बाद से ही वह घर जमाई बनकर ससुराल में रहने लगा था. सुरोज कोई कामकाज नहीं करता था और शराब का आदी भी हो गया था. हमेशा की तरह वह 23 जून की रात शराब पीने के लिए घर में पैसे मांगने लगा. पैसे नहीं देने पर पत्नी सोनाली बीबी के साथ मारपीट करने लगा. ऐसा होता देख जब मां मनेजा बीबी ने विरोध किया तो सरोज ने हंसुआ से वार कर उसका गला काट दिया और भाग गया. स्थानीय अस्पताल ले जाने के क्रम में ही आवेदिका की मां की मौत हो गयी. वहीं,आरोपी दामाद को गिरफ्तार करने के बाद गहन पूछताछ के लिए 10 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version