बरसात पूर्व नप अधिकारियों ने दिखायी सक्रियता, वार्डों में जाकर देखी समस्याएं

बरसात पूर्व नप अधिकारियों ने दिखायी सक्रियता, वार्डों में जाकर देखी समस्याएं

By RAGHAV MISHRA | June 4, 2025 6:23 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़. शहरवासियों की समस्याओं के समाधान को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को शहर के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पानी की आपूर्ति, नालियों की स्थिति और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. नगर परिषद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 14, 3 और 6 की प्रमुख समस्याओं का अवलोकन किया गया. कूड़ा पाड़ा में पानी एवं नाली की समस्या पर त्वरित निर्णय लेते हुए रोड किनारे बिछी पाइपलाइन को दुरुस्त कर नल कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, ताकि नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके. साथ ही पानी की बर्बादी रोकने के निर्देश दिए गए. छोटी अलीगंज और नलपोखर में नाले के निर्माण और मरम्मत के आदेश भी दिए गए. नलपोखर में वर्षों से बंद पड़े शौचालय को अविलंब चालू करने की बात कही गई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आगामी बरसात को देखते हुए नालियों की सफाई और नए निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. मौके पर वार्ड के सदस्य समेत मोनिता कुमारी, वंश राज गोप आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version