प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. पीएम-जनमन धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के बाड़ू पंचायत भवन परिसर में लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पंचायत की मुखिया संतोषीला मरांडी और प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी केसी दास ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में ग्रामीणों को आधार, ई-केवाईसी, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति, आय, निवास प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम किसान, जनधन, बीमा योजनाएं, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मनरेगा एवं आंगनबाड़ी जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. मौके पर समाजसेवी प्रेम लाल हांसदा, पंचायत सचिव जाफरान अंसारी, प्रवाह संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर मोनू कुमार सिंह, कोचबैदा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मौके पर समाज सेवी प्रेम लाल हांसदा,पंचायत सचिव जाफरान अंसारी, प्रवाह संस्था के फिल्ड कोर्डिनेटर मोनू कुमार सिंह, कोचबैदा पहाड़िया, सुरजा पहाड़िया सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें