फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के समशेरगंज-धुलियान घोषपाड़ा में पिछले दिनों हुई हिंसा में पिता-पुत्र की हत्या मामले में शमशेरगंज पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार वक्फ संशोधन बिल के विरोध में आंदोलन दौरान धुलियान के घोषपाड़ा में हरोगोविंद दास व उनके बेटे चंद्र दास की निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी कालू नदाब और दिलावर नदाब को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मुर्शिदाबाद जिले के एसपी आनंद राय ने बताया कि इस कांड में फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. और भी कुछ लोगों का नाम सामने आया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जो भी इस घटना में शामिल हैं उनको पुलिस जेल भेजेगा. उक्त मामले की जांच करने पहुंचे पश्चिम बंगाल के एडीजी दक्षिणबंग के सुप्रीतिम सरकार ने बताया कि पिता-पुत्र हत्या के आरोपी कालू नदाब को बीरभूम रामपुरहाट से गिरफ्तार किया है, जबकि उसका भाई दिलावर नदाब को सूति थाने इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. श्री सरकार ने बताया कि जो परिवारों के सदस्य गांव घर छोड़ कर भागे हैं उन सभी का पता लगा कर घर वापसी जल्द कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस लगातार क्षेत्र में कैंप कर रही है और शांति बहाल कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें