प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. सिमलौंग ओपी क्षेत्र में धरमपुर-सिमलोंग मुख्य सड़क पर सिमलोंग ओपी के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 35 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, पाकुड़ मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव निवासी फारूख अंसारी बाइक से गोड्डा जा रहे थे, तभी सिमलौंग ओपी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. ग्रामीणों से हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे सीएचसी ले गयी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. ओपी प्रभारी अरविंद राय ने बताया किमृतक के परिजन के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया जायेगा. शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें