रात भर ब्लैक आउट, बिजली कटौती ने छिनी रातों की नींद

रात भर ब्लैक आउट, बिजली कटौती ने छिनी रातों की नींद

By RAGHAV MISHRA | May 11, 2025 6:28 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़: शहर हो या सदर प्रखंड का ग्रामीण इलाका, इन दिनों उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर, शहर से लेकर गांव तक की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है. विद्युत व्यवस्था को लेकर शहर से गांव तक के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

गर्मी के दिनों में बिजली ही एकमात्र सहारा है जो उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दे सकती है. लेकिन शहर से लेकर गांव तक विद्युत व्यवस्था चरमरायी हुई है. विभाग को इसे दुरुस्त करना चाहिए.

तलवाडंगा में पुराने ट्रांसफार्मर से काम चलाया जा रहा था. शनिवार देर रात विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई. विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पानी को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

विद्युत व्यवस्था से शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान हैं. विद्युत विभाग को इस पर पहल करनी चाहिए. सबसे बड़ी समस्या बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है.

विभाग को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करना चाहिए. सालों भर मेंटेनेंस का काम चलता है. लेकिन गर्मी में विद्युत की स्थिति बद से बत्तर बनी रहती है. इस पर ठोस पहल करनी चाहिए.

कहते हैं विद्युत विभाग के पदाधिकारी

आशीष पटेल, कनीय अभियंता, बिजली विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version