मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2025 5:55 PM
feature

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में शनिवार को मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत नियम एवं शर्तों की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों शामिल हुए. प्रशिक्षण सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीपीआरओ त्रिदीप शील, मास्टर ट्रेनर सुजीत कुमार मंडल, अमित आर्य ने दिया.. प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया गया. इसमें मतदाता पहचान पत्र एवं मतदाता सूची बनाने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया गया. मास्टर ट्रेनर ने प्रपत्र 6, 7, 8 भरने के लिए 11 में से किसी एक जरूरी दस्तावेज के बारे में जानकारी दी. वहीं बीपीआरओ ने मतदान केंद्र के लिए नजरी नक्शा के बारे में सभी बीएलओ से जानकारी साझा किया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version