ब्राह्मण समाज ने परशुराम जंयती पर किया अस्त्र-शस्त्र का पूजन

पाकुड़. ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को परशुराम जयंती मनाई. पाकुड़ चक बलरामपुर में ब्राह्मण महासभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी.

By RAGHAV MISHRA | April 30, 2025 6:21 PM
an image

पाकुड़. ब्राह्मण महासभा ने बुधवार को परशुराम जयंती मनाई. पाकुड़ चक बलरामपुर में ब्राह्मण महासभा की ओर से शोभायात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा राजापाड़ा नित्य काली मंदिर प्रांगण से निकलकर चक बलरामपुर में नवनिर्मित ब्राह्मण धर्मशाला तक लायी गयी, जहां पुरोहितों ने मंत्रोच्चारण के साथ परशुराम जी की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर ब्राह्मण समाज के लोगों ने अस्त्र-शास्त्र का भी करतब दिखाया. ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष भागीरथ तिवारी ने बताया कि परशुराम जयंती हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. परशुराम की जयंती धर्म, साहस और भक्ति के विजय का प्रतीक है, जो भगवान परशुराम के जीवन और शिक्षाओं को दर्शाता है. बताया कि भगवान परशुराम को अस्त्र-शस्त्रों का संपूर्ण ज्ञान था. पृथ्वी पर पापी, अधर्मी राजाओं का विनाश करने के लिए परशुराम अवतार लिए थे. इसलिए उनकी जयंती पर लोग अस्त्र-शस्त्र का पूजन करते हैं. मौके पर मनीष राज चौबे, अजय झा, बालकृष्ण झा, रितेश पांडे, संजय शुक्ला, राजीव रंजन तिवारी, बृजेश पांडे, संजीव झा, मिथिलेश ठाकुर, आनंद कुमार तिवारी, वीरेंद्र कुमार दुबे, पीयूष दुबे, राजेश पांडे, दीनानाथ गोस्वामी आदि श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version