प्रतिनिधि, पाकुड़: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय एवं प्रखंड क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा-अर्चना और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गांधी चौक स्थित भरत सेवा श्रम संघ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष निरंजन घोष ने बताया कि बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में भजन-कीर्तन, हवन और शांति पाठ किया गया. रेलवे कॉलोनी के सिद्धार्थ नगर में भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में एनडीए के विधानसभा प्रत्याशी रहे अजहर इस्लाम, हिसाबी राय, सम्पा साहा आदि उपस्थित थे. अजहर इस्लाम ने बताया कि बुद्ध ने समाज में व्याप्त छुआछूत और सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया. नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सम्पा साहा ने कहा कि यह पर्व ज्ञान, शांति और आत्मनिरीक्षण का प्रतीक है और भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है. मौके पर सुशील साहा, रूपेश मंडल, मुरारी मंडल, अनिकेत गोस्वामी, अशोक प्रसाद, पिन्टू हाजरा, मनोरमा देवी, श्याम पोद्दार, मिथिलेश मंडल, अर्चना पोद्दार, अल्पना मुखर्जी, संजीत मुखर्जी, मनीष कुमार पांडेय, रणजीत राम, सादेकुल आलम, हरि नारायण साह, धर्मेंद्र साह, राजेश डोकानियां, सादेकुल शेख, संगीता साहा, रिंकू दास, मंगली दास, रेखा रजक, सावित्री राय, जीतू सिंह, अमित साहा, मधुसूदन साह, पुर्णेदु गांगुली, बहादुर मंडल, भुटू कुनाई, कन्हैया रजक समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें