पाकुड़ जिले का हिंसा प्रभावित गांव गोपीनाथपुर के एक घर में हुई आगजनी, पुलिस मुस्तैद

बकरीद के मौके पर दो पक्षों में हुई थी हिंसक झड़प बंगाल से आकर लोगों ने किया था गोपीनाथपुर गांव में हिंसा

By Ramesh Bhagat | June 30, 2024 11:51 AM
an image

पाकुड़, रमेश भगत 

पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हिंसा प्रभावित गांव गोपीनाथपुर में रविवार की सुबह एक घर में आगजनी का मामला सामने आया है. गांव में मुहाने में स्थित एक घर में रविवार की सुबह लोगों ने आग लगा हुआ देखा. आगजनी से घर को काफी नुकसान हुआ है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.

क्या कहती है पुलिस

थाना प्रभारी संजीव झा ने बताया  कि घर में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है. गांव में शांति है लेकिन घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है.

गश्ति पुलिस गांव में थी तैनात

मालूम हो कि गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो पक्षों में काफी विवाद हुआ था जो कि हिंसक झड़प का रूप ले लिया था. घटना के बाद से गांव में पुलिस तैनात थी लेकिन शनिवार को पुलिस की संख्या में कमी की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि गांव में गश्ती टीम तैनात थी ऐसे घटना के कारणों के साथ सभी पहलुओं पर जांच किया जा रहा है.

नेताओं ने भी किया था गांव का दौरा

मालूम हो कि गोपीनाथपुर गांव में हिंसा होने के बाद जिला पुलिस के द्वारा गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया था. ताकि गांव में स्थिती सामान्य हो जाए. घटना के बाद एसपी प्रभात कुमार लगातार नजर बनाये हुए थे. वहीं गांव में स्थिती सामान्य होने के बाद भाजपा नेता अमर बाउरी, राजमहल सांसद विजय हांसदा ने इलाके का दौरा कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर लोगों से बातचीत की. नेताओं के दौरे के बाद स्थिती सामान्य देखी जा रही है. गांव में दुकान और अन्य काम सुचारु रुप से चलने लगे थे लेकिन इस घटना के बाद फिर गांव के लोगों में चिंता देखी जा रही है.

Also read: सीएम छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा आज, 27 केंद्रों में 11162 छात्र होंगे शामिल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version