महेशपुर. ग्वालपाड़ा गांव में बीते 10 जून को आपसी विवाद में चार लोगों ने एक व्यक्ति को जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित नारायण यादव ने गांव के ही नामजद आरोपी विशाल यादव उर्फ हीरो, सोनू यादव, अमल यादव व नंदकिशोर यादव के खिलाफ हथियार से लैस होकर जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित ने आवेदन में उल्लेख किया है कि घटना के दिन सुबह साढ़े आठ बजे गांव के ही विशाल यादव उर्फ हीरो, सोनू यादव, अमल यादव तथा नंदकिशोर यादव हथियार से लैस होकर जान मारने की नीयत से एकाएक मारने लगा, जिससे उसके माथे पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया. वही पॉकेट से 10 हजार रुपये, हाथ में से सोने की अंगूठी, गले से सोने का चेन छीन लिया. साथ ही आरोपियों ने बीच बचाव करने आए पीड़ित के स्वजनों के साथ भी मारपीट की. पीड़ित के आवेदन पर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें