पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में जमीन के म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, परिशोधन, ऑनलाइन लगान एवं भू-अधिग्रहण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि म्यूटेशन से संबंधित सभी आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने 90 दिनों से अधिक समय से लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निष्पादित करने का आदेश भी दिया. इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) निर्माण हेतु संबंधित क्षेत्राधीन स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप भूमि चिन्हित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया. इस बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार सहित सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक (सीआई) एवं हल्का कर्मचारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें