बच्चों ने सजावट, बिक्री, ग्राहकों से व्यवहार और हिसाब-किताब की निभायी जिम्मेदारी

बाल बाजार में बच्चों ने लगाये व्यंजनों के स्टॉल

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 6:12 PM
an image

बाल बाजार में बच्चों ने लगाये व्यंजनों के स्टॉल, दिखायी कलात्मकता संवाददाता, पाकुड़. हिरणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, डांगापाड़ा, में बैगलेस डे के अवसर पर बाल बाज़ार का आयोजन किया गया. इस आयोजन में विद्यालय के चारों सदनों- बिरसा मुंडा हाउस, सिद्धो कान्हू हाउस, फूलो-झानो हाउस और चांद-भैरव हाउस के विद्यार्थियों ने भाग लिया. विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्टॉल पर विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर सजाया और बिक्री के लिए प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य था “सीख के साथ कमाओ और कमाकर समाजोपयोगी कार्य करो “. बच्चों ने बिरयानी, दाल बड़ा, मिक्स चना बादाम, पास्ता, चाउमिन, मैगी, चाट, आलू कट, झालमुड़ी, गोलगप्पा, पकौड़ी, ब्रेड पकौड़ी, सैंडविच जैसे व्यंजन तैयार किये. सभी स्टॉल पर विद्यार्थियों ने स्वयं सजावट, बिक्री, ग्राहकों से व्यवहार और हिसाब-किताब की जिम्मेदारी निभायी. इस आयोजन से बच्चों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क और आर्थिक समझ का विकास हुआ. बच्चों ने अपने लाभ से विद्यालय के लिए उपयोगी सामग्री खरीदकर भेंट देने का संकल्प लिया. प्रधानाध्यापक आनंद कुमार भगत ने कहा कि इस प्रकार की पहल से विद्यार्थियों में व्यवहारिक ज्ञान और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है. शिक्षक संयोजक अमूल ऑगस्टिन हेंब्रम, सुबीर कुमार मंडल, मनीषा कुमारी और चांदनी मरांडी को उनके मार्गदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version