लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों में स्कूल चले हम अभियान के तहत स्कूल रूआर (बैक टू स्कूल प्रोग्राम) का आयोजन किया गया. सभी स्कूलों में तिथि भोजन का भी आयोजन किया गया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र में रैली निकाली. रैली में छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया. इस मौके पर बच्चों ने केट काटकर अपना जन्मदिन मनाया. वहीं बालक मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय, बड़ा चटकाम विद्यालय, छोटा कूटलो विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बालक मध्य विद्यालय में तिथि भोजन में मुखिया शिव टुडू, संकुल साधन सेवी वरुण रजक व बड़ाचटकाम व छोटाकूटलो विद्यालय में मुखिया जोसेफ मालतो मौजूद थे. मौके पर प्रधान शिक्षक अजीत कुमार मंडल, माखन सोरेन, एलिजाबेथ मुर्मू, नमिता हेंब्रम, राजेश कुमार साहा आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें