शहर में हो रही चोरी पर नगर थाना प्रभारी को लगी कड़ी फटकार

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. बैठक में एसडीपीओ समेत सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों ने भाग लिया.

By RAGHAV MISHRA | April 12, 2025 6:18 PM
an image

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी हुई. बैठक में एसडीपीओ समेत सभी थाना एवं ओपी प्रभारियों ने भाग लिया. बैठक में वर्तमान में थानों में दर्ज व लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. एसपी ने बताया कि वर्तमान में लंबित 406 कांडों को घटाकर 350 से नीचे लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने लंबित मामलों में प्रगति लाने के लिए अनुसंधान कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. नगर थाना क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए नगर थाना प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई गयी और चोरी पर त्वरित अंकुश लगाने के निर्देश दिए गये. इसके अलावा, यूडी कांडों को अप्रैल के अंत तक निष्पादित करने, सभी लंबित कांडों की विस्तृत समीक्षा करने और जिन मामलों में प्रगति नहीं हो रही है, उनके अनुसंधानकर्ता के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. कोयला चोरी की घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित छापेमारी तथा अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स की ओर से चलाए जा रहे अभियानों में पर्याप्त सुरक्षाबल मुहैया कराने का निर्देश दिया. पेट्रोलिंग पार्टी को निर्देश दिया गया कि वे अनावश्यक रूप से एक ही स्थान पर खड़े न रहें, बल्कि इलाके में सतत भ्रमणशील रहें और जगह-जगह वाहन जांच करें. सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए डीटीओ से समन्वय स्थापित करें. नियमित वाहन जांच अभियान चलायें. चालकों के हेलमेट, सीट बेल्ट, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस आदि की जांच में सक्रिय सहयोग करने को कहा. नगर, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा थाना परिसर में होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version