पानी टंकी निर्माण को लेकर सीओ ने की ग्रामीणों के साथ चर्चा

ग्रामीणों का कहना था कि टंकी निर्माण जहां होना है, उसमें लिंक अप्रोच पथ का निर्माण मजबूती से किया जाना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 5:01 PM
feature

हिरणपुर. हर घर नल योजना के तहत प्रखंड के धोवापहाड़ी गांव में निर्माण होने वाली पानी टंकी को लेकर सीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. टंकी निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जतायी गयी थी. ग्रामीणों का कहना था कि टंकी निर्माण जहां होना है, उसमें लिंक अप्रोच पथ का निर्माण मजबूती से किया जाना चाहिए. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध किया जा रहा था. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिस पहाड़ की चोटी पर पानी टंकी निर्माण किया जायेगा. उस अप्रोच पथ का निर्माण मजबूती से पीसीसी ढलाई के साथ किया जायेगा ताकि बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना पानी सप्लाई से संबंधित मशीनों का आवागमन सही रूप से किया जा सके. मौके पर धोवापहाड़ी के ग्रामीण, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, चयनित एजेंसी के लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version