हिरणपुर. हर घर नल योजना के तहत प्रखंड के धोवापहाड़ी गांव में निर्माण होने वाली पानी टंकी को लेकर सीओ मनोज कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. टंकी निर्माण को लेकर ग्रामीणों द्वारा आपत्ति जतायी गयी थी. ग्रामीणों का कहना था कि टंकी निर्माण जहां होना है, उसमें लिंक अप्रोच पथ का निर्माण मजबूती से किया जाना चाहिए. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा बार-बार विरोध किया जा रहा था. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिस पहाड़ की चोटी पर पानी टंकी निर्माण किया जायेगा. उस अप्रोच पथ का निर्माण मजबूती से पीसीसी ढलाई के साथ किया जायेगा ताकि बड़े-बड़े वाहनों का आना-जाना पानी सप्लाई से संबंधित मशीनों का आवागमन सही रूप से किया जा सके. मौके पर धोवापहाड़ी के ग्रामीण, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, चयनित एजेंसी के लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें