सदर अस्पताल में कैंसर जांच के लिए खरीदी गयी कोल्पोस्कोप मशीन

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के लिए वरदान साबित हो रहा है.

By BINAY KUMAR | March 11, 2025 5:25 PM
an image

मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना बन रहा वरदान पाकुड़. मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना सोनाजोड़ी सदर अस्पताल के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना से अस्पताल के संचालन में काफी मदद मिल रही है. अस्पताल में कैंसर की जांच को लेकर कोल्पोस्कोप मशीन खरीदी गयी है. इस मशीन के माध्यम से कैंसर की जांच की जा रही है. यह जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने दी. बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना के तहत नये-नये उपकरण खरीदे गये हैं. इनमें से एक प्रमुख उपकरण कैंसर जांच के लिए कोल्पोस्कोप मशीन है. बताया कि अब तक 150 मरीजों की जांच की जा चुकी है. इसमें 15 सस्पेक्टेड मरीज पाये गये हैं. वही दो कैंसर के मरीज पाए गए हैं, जिसे मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत इलाज कराया जा रहा है. बताया कि इस योजना के तहत अस्पताल में रोगियों के बैठने के लिए व्यवस्था, दवा, अग्निशमन यंत्र, पौधरोपण व बागवानी, शौचालय, अस्पताल परिसर की साफ सफाई, रंग-रोहन व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त की गयी है. अस्पताल के मुख्य द्वार से अस्पताल परिसर तक बिजली की समुचित व्यवस्था की गयी है, ताकि आने जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बताया कि आंखों का ऑपरेशन सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में नहीं होता था. लंबे समय से बंद था. आंख का इलाज कराने के लिए आए मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इसे देखते हुए इस योजना के तहत आंखों के ऑपरेशन के लिए रूम तैयार किये जा रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब रोगियों को आंख का ऑपरेशन सोनाजोड़ी सदर अस्पताल में किया जायेगा. उपायुक्त व सिविल सर्जन की पहल पर आंख के इलाज के लिए एक डॉक्टर राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति किये गये हैं. बहुत जल्द ही अस्पताल में आंखों का ऑपरेशन भी प्रारंभ हो जाएगा. सारे सिस्टम को ऑनलाइन कर दिया गया है. बता दें कि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रखरखाव योजना शुरू किया है. इस योजना के तहत पाकुड़ जिले को भी अस्पताल के सुचारू रूप से संचालन को लेकर राशि उपलब्ध कराई गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version