हिरणपुर. बड़तल्ला निवासी एक महिला को कथित रूप दिग्भ्रमित कर तीन माह के शिशु को छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर महिला ने हिरणपुर थाने में शिकायत की है. पीड़ित संजीता बीवी ने तीन माह पूर्व एक शिशु को जन्म दिया था. शिशु को लेकर महिला अपने मायके बड़तल्ला आई हुई थी. महिला के अनुसार वो अपने बच्चे को लेकर बुधवार को ऑटो में बैठकर मोहनपुर जा रही थी. उसी ऑटो में एक अन्य महिला भी सवार थी. उस महिला ने पीड़ित महिला के सिर पर हाथ फेरा, जिसके बाद महिला पूरी तरह उसके वश में आ गयी. पीड़ित महिला को मोहनपुर मोड़ में उतरना था, परंतु अन्य महिला उसे पाकुड़ लेकर चली गयी. थोड़ी देर बाद महिला ने पीड़ित को वापस हिरणपुर लाकर छोड़ दिया और नवजात शिशु को अपने साथ लेकर चली गयी. पीड़ित महिला का कहना है ऑटो में बैठी उस महिला ने वशीकरण कर उसका नवजात शिशु लेकर चली गयी. उधर, घटना को लेकर पुलिस पीड़ित महिला से आवश्यक जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं पुलिस ने नवजात बच्चे की खोजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें