कस्तूरबा में नामांकन को समयसीमा के भीतर पूरा करने पर जोर

उपायुक्त ने कहा कि नामांकन में अनाथ, एकल अभिभावक वाली बालिकाएं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्राएं, आदिम जनजाति, दिव्यांग एवं अनामांकित बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाए.

By SANU KUMAR DUTTA | July 11, 2025 5:24 PM
an image

पाकुड़ नगर. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कक्षा-6 में नामांकन प्रक्रिया को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय नामांकन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने पर विशेष जोर दिया गया. उपायुक्त ने निर्देशित किया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन में अनाथ, एकल अभिभावक वाली बालिकाएं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्राएं, आदिम जनजाति, दिव्यांग एवं अनामांकित बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाए. साथ ही नामांकन के लिए प्राप्त सूची की पुनः समीक्षा कर, आपत्तियों के निवारण के पश्चात 17 जुलाई तक अंतिम सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. यह भी तय किया गया कि 20 जुलाई को नामांकन सूची को अंतिम रूप से अनुमोदित किया जाएगा. बैठक में डीडीसी महेश कुमार संथालिया, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती, एडीपीओ पीयूष कुमार, एपीओ रघुवर तिवारी, विद्यालय की वार्डन सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे.

भवन प्रमंडल की योजनाओं की प्रगति की डीसी ने की समीक्षा :

पाकुड़.

उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में भवन प्रमंडल द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. उपायुक्त ने सभी निर्माणाधीन कार्यों की समयबद्ध पूर्णता सुनिश्चित करने हेतु टाइमलाइन तय करने और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएमएफटी मद अंतर्गत चल रही जनोपयोगी योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतने का निर्देश दिया. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता संजय कुमार, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version