पाकुड़िया. प्रखंड सभागार में बीडीओ सोमनाथ बनर्जी की अध्यक्षता में शनिवार को मनरेगा, अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त आयोग की योजना की समीक्षा हुई. बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों को निर्देश दिया कि वे अबुआ आवास, जनमन आवास, प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं को तय समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, ताकि लाभुकों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके. बैठक में बीडीओ ने पंचायत भवनों के सौंदर्यीकरण और पंचायत ज्ञान केंद्रों का नियमित संचालन करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर पंचायत भवन परिसर में लगाए गए पौधों की बेहतर तरीके से देखभाल करने की आवश्यकता पर जोर दिया. बीडीओ ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं में पिट खुदाई का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा. अबुआ आवास योजना में मनरेगा के तहत मजदूरी भुगतान समय पर करने की बात कही, ताकि मजदूरों को कोई असुविधा न हो. बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी त्रिदीप कुमार शील, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, कनीय अभियंता लालू रविदास समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें