महेशपुर. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष कलीमुद्दीन शेख के आवासीय कार्यालय बिरकिट्टी में आयोजित हुई. कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित व माल्यार्पण कर हुई. इसके बाद प्रखंड कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी देश के एक दूरदर्शी नेता थे. उन्होंने भारत को आधुनिकता की दिशा में अग्रसर किया. सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में क्रांति लाने और पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है. कार्यक्रम में प्रखंड महासचिव अब्दुल आहाद, हैदर अली, मोरसालिम शेख, साबिर शेख, वसिम अकरम, इमदादुल शेख, तहरम शेख, मुकतारा खातून, मुनतारिम खातून सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें