कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया याद

पाकुड़. अटल चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी.

By RAGHAV MISHRA | May 21, 2025 6:13 PM
an image

पाकुड़. अटल चौक स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को जलाध्यक्ष श्री कुमार सरकार के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी. इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत अन्य ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक दिशा दी. यहीं नहीं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को दिशा देने के साथ-साथ ग्राम पंचायतों को सक्षम और विकास के क्षेत्र में आगे लाने के लिए पंचायती राज का गठन किया. शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम बदलाव कर देश को नयी ऊंचाई पर ले जान का काम किया. उनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मानसरूल हक, मनोवर आलम, मिथुन मरांडी, मो पप्पू आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version