आज पाकुड़ में होने वाली कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली स्थगित

कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली बेलगामी से शुरू किया गया था.

By BINAY KUMAR | June 27, 2025 8:06 PM
an image

पाकुड़. कांग्रेस पार्टी के द्वारा 28 जून को पाकुड़ में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को 10-15 दिनों बाद निर्णय करके आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजीनी ने प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को जानकारी दी. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिन परवेज सहित अन्य मौजूद थे. श्री मुंजीनी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली बेलगामी से शुरू किया गया था. झारखंड में इसका समापन 28 जून को पाकुड़ में आयोजित किया जाना था, लेकिन हमारे प्रदेश प्रभारी सह एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अपरिहार्य कारणों के कारण 28 जून को दिल्ली रवाना होंगे. इसको लेकर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. वहीं संथाल परगना में चल रहा हूल दिवस पदयात्रा कार्यक्रम चलता रहेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version