प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और किसानों में अच्छी फसल की उम्मीद जगी है. प्रगतिशील किसानों श्यामसुंदर भगत, देबिधन हेम्ब्रम, जुनास मरांडी, अजित मंडल, बर्नाड सोरेन, जमीन किस्कू, तरुण साहू, बाम साहू, अजमुद्दीन अंसारी आदि ने बताया कि बारिश को देखते हुए इस बार अधिक किसान धान की खेती में जुट गए हैं. 70 प्रतिशत से अधिक किसानों ने बिचड़ा तैयार कर रोपाई कर दी है. कई किसान पश्चिम बंगाल से उन्नत किस्म के बीज और खाद लाकर उपयोग कर रहे हैं ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके. कुछ किसान मेड़ों को ठीक कर पानी रोकने में लगे हैं, तो कुछ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का इंतजार कर रहे हैं. किसानों ने बिचड़े की रोपाई कर दी है और अब अच्छी बारिश की उम्मीद है ताकि सिंचाई की चिंता न रहे. जिले में 30 फीसदी धान की रोपाई हो चुकी है. लगातार बारिश के कारण किसान पहले से ही खेत तैयार करने में जुट गए थे. जिले में धान रोपाई का लक्ष्य 49 हजार हेक्टेयर है, जिसमें से लगभग 30 फीसदी खेतों में रोपाई हो चुकी है. उम्मीद है कि इस साल शत प्रतिशत खेतों में धान की रोपाई हो जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें