झारखंड पेंशनर समाज पाकुड़ शाखा का हुआ वार्षिक सम्मेलन प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर के भगत धर्मशाला में शुक्रवार को झारखंड पेंशनर समाज, पाकुड़ शाखा का चौथा वार्षिक सम्मेलन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष चंद्रकांत सिंह, राज्य सचिव सह महासचिव महेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष काशी प्रसाद, जिला सचिव शंभू कांत झा, महिला मोर्चा महामंत्री मुकुल भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया. सम्मेलन में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त सरकारी कर्मी शामिल हुए. पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर खुलकर चर्चा की. वक्ताओं ने बताया कि सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान जरूर दिया जा रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर सुविधाओं का अभाव बना हुआ है. जिलास्तर पर बैठने योग्य कार्यालय तक उपलब्ध नहीं है, जबकि कई बार प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है. राज्य महासचिव महेश सिंह ने कहा कि देश के निर्माण में पेंशनरों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन उन्हें उनका उचित हक नहीं मिल पा रहा है. उन्होंने कोरोना काल के लंबित 18 माह का पेंशन शीघ्र भुगतान करने, पेंशनरों को तीर्थ यात्रा में छूट देने की मांग उठाई. जिलाध्यक्ष काशी प्रसाद ने संगठन को मजबूत कर पेंशनरों को सशक्त बनाने पर बल दिया. वहीं सचिव शंभू कांत झा ने सदस्य संख्या बढ़ाने और समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय होने की अपील की. मौके पर ठाकुर बैठा, अशोक तिवारी, दिवाकांत मंडल, रामप्रवेश पासवान, वीरेंद्र कुमार सिंह, कृष्णा मंडल, प्रहलाद भगत, विश्वनाथ भगत समेत कई सदस्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें