Crime News Pakur Today| पाकुड़, रमेश भगत : झारखंड के पाकुड़ मुफस्सिल थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर और 6,740 रुपए नकद मिले हैं. पुलिस ने इसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. ड्रग तस्कर का नाम हाजीबुल शेख है. वह काकड़बोना का रहने वाला है.
2019 में भी ड्रग्स तस्करी मामले में जेल जा चुका है शेख
एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में टीम गठित कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काकड़बोना पुल के पास से हाजीबुल शेख को पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि हाजीबुल शेख वर्ष 2019 में भी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में जेल की हवा खा चुका है.
काकड़बोना पुल के पास से ब्राउन शुगर के साथ हुई गिरफ्तारी
एसडीपीओ दयानंद आजाद ने गुरुवार को बताया कि 16 जुलाई को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काकड़बोना पुल के पास मादक पदार्थ की बिक्री की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बीडीओ को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर शुरू हुई कार्रवाई
एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किया गया. इसके बाद उक्त टीम के द्वारा कार्रवाई की गयी. मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ की गयी, तो ड्रग तस्कर ने अपना नाम हाजीबुल शेख बताया. उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर मिले.
हाजीबुल शेख को न्यायिक हिरासत में भेजा गया
ब्राउन शुगर के अलावा उसके पास से एक मोबाइल फोन और 6,740 रुपए भी मिले. मुफस्सिल थाना कांड संख्या 17/225 के तहत मामला दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत हाजीबुल शेख को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, अनंत साहा, मिथुन रजक, सुदामा साह और थाना गार्ड के सदस्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather: झारखंड में 20 जुलाई तक होती रहेगी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट