पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तलवा-दुर्गापुर डैम मुख्य सड़क पर लखिपोखर मोड़ के पास गुरुवार रात बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार 60 वर्षीय एमानुएल हेम्ब्रम की मौत हो गयी. हादसे में बाइक सवार बरमसीया निवासी तीन युवक सर्वेश टुडू (15), सिवजतन मरांडी (25) और जीतराम मरांडी (14) गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तीनों युवक तलवा से अपने गांव बरमसिया लौट रहे थे, तभी कंगलापहाड़ी की ओर से आ रहे साइकिल सवार एमानुएल हेम्ब्रम को जोरदार टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत ने बताया कि एमानुएल हेम्ब्रम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें