नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना था. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि विवाद, अबुआ आवास, शिक्षा, कल्याण, आपूर्ति आदि विभागों से संबंधित विभिन्न शिकायतें दर्ज कराईं. उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना, संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए और कुछ आवेदनों का मौके पर ही निपटारा किया. उन्होंने अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर भौतिक जांच रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया ताकि समस्याओं का तेजी से समाधान किया जा सके. उपायुक्त ने कहा कि जन समस्याओं का समय पर समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें