डीसी ने पाकुड़ में बन रहे गोदामों की गुणवत्ता पर जतायी नाराजगी

पाकुड़ नगर. वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत पाकुड़ जिले में गोदामों के निर्माण को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | June 6, 2025 5:39 PM
feature

-जनप्रतिनिधियों के शिलान्यास के बिना कार्य प्रारंभ न करें पाकुड़ नगर. सहकारिता विभाग के आइसीडीपी कोषांग, रांची द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत पाकुड़ जिले में गोदामों के निर्माण को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सहकारिता विभाग द्वारा 100 मीट्रिक टन एवं 500 मीट्रिक टन क्षमता के गोदामों का शिलान्यास एवं भूमि पूजन संबंधित जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ही कराया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थान पर जनप्रतिनिधियों के शिलान्यास के बिना कार्य प्रारंभ न करें. उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्रत्येक कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाया जाए, जिसमें योजना का नाम, विभाग, कार्यान्वयन एजेंसी सहित अन्य आवश्यक सूचनाएं स्पष्ट रूप से अंकित हों. बैठक के दौरान जिला सहकारिता पदाधिकारी ने जानकारी दी कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत बड़ा सरसा लैंप्स में 500 मीट्रिक टन के गोदाम निर्माण में लाल ईंट के स्थान पर फ्लाई ऐश ईंट का उपयोग किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त ने असंतोष जताते हुए कार्य को स्वीकृत प्राक्कलन के अनुरूप करने का निर्देश संबंधित एजेंसी को दिया. उपायुक्त ने बताया कि हाल ही में उन्होंने महेशपुर प्रखंड अंतर्गत भेंटाटोला लैंप्स एवं बिरकिट्टी लैंप्स में निर्माणाधीन 100 मीट्रिक टन के गोदामों का निरीक्षण किया, जहां कार्य की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई. उन्होंने कार्यान्वयन एजेंसी मेसर्स दीपक कुमार इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि को सख्त निर्देश दिया कि निर्माण में मानकों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण सामग्री का ही उपयोग हो. कहा कि गोदाम निर्माण से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं तकनीकी कर्मियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, ताकि निर्माण से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर सुनिश्चित किया जा सके. साथ ही कनीय अभियंता मो शादाब हसन को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर सभी निर्माण स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version