पाकुड़ नगर. डीसी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आम जनता की विभिन्न समस्याओं को सुना. इस दौरान प्राप्त आवेदनों को उन्होंने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को त्वरित जांच एवं समाधान के लिए निर्देश दिए. जनता दरबार में लोगों ने मुख्य रूप से जमीन, बिजली विभाग, डीप बोरिंग निर्माण, शिक्षा लोन से जुड़ी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए. उपायुक्त ने कई मामलों का आन द स्पॉट समाधान भी किया. उन्होंने कहा कि जनता के समक्ष आने वाली हर समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा. उपायुक्त ने आम जनता से भी अपील की कि वे अपनी समस्याओं को लेकर जनता दरबार में निरंतर भाग लें, ताकि प्रशासन बेहतर तरीके से सेवा प्रदान कर सके.
संबंधित खबर
और खबरें