पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने गुरुवार की देर शाम अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी कर्मचारियों से ली. प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त ने आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, उपस्थिति पंजी, सूचना अधिकार पंजी, कैशबुक, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉगबुक, जन शिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति की जांच की. जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस की जानकारी लेने के साथ-साथ उपायुक्त ने कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सभी से पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने को कहा. कहा कि प्रखंडकर्मी अपने-अपने कार्यों में लापरवाही नहीं बरतें. लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र के लोगों का कार्य समय पर हो इसका विशेष ध्यान रखें. उपायुक्त ने प्रखंड परिसर में पौधरोपण भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें