संवाददाता, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार ने रविवार को सोनाजोड़ी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने कक्षाओं, कार्यशालाओं और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया, साथ ही शिक्षकों से संस्थान की आवश्यकताओं और सुधारों पर चर्चा की. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और विस्तार करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रशिक्षण केंद्रों का सुधार और विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करना है, ताकि वे कौशल में और आगे बढ़ सकें. प्राचार्य ने प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेड और उत्तीर्ण छात्रों के लिए भविष्य में सुरक्षित क्षेत्रों की जानकारी दी. इस दौरान, उपायुक्त ने प्रिंसिपल को कॉलेज परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
संबंधित खबर
और खबरें