प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड के सैकड़ों लाभुकों को शनिवार को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. इसे लेकर डांगापाड़ा पंचायत के दराजमाठ गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार एवं डीडीसी महेश संथालिया ने नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. लाभुक संजय साहा एवं महादेव यादव को चाबी व प्रेशर कुकर देकर गृह निर्माण के लिए बधाई दी. डीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है. कहा कि आज जिलेभर में एक साथ 1500 अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. उन्होंने संबंधित पंचायत के मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण में गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लाभुकों को ससमय आवास का लाभ मिल सके. डीडीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना का पहला किश्त मिलते ही लाभुक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें, ताकि आवास जल्द पूरी हो सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, मुखिया सहित पंचायत सचिव किशोर मांझी, ग्राम प्रधान जयशिव यादव, जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें