उपायुक्त ने लाभुकों को अबुआ आवास में कराया गृह प्रवेश

हिरणपुर. प्रखंड के सैकड़ों लाभुकों को शनिवार को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 28, 2025 5:38 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर. प्रखंड के सैकड़ों लाभुकों को शनिवार को अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. इसे लेकर डांगापाड़ा पंचायत के दराजमाठ गांव में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ. बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार एवं डीडीसी महेश संथालिया ने नवनिर्मित अबुआ आवास का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया. लाभुक संजय साहा एवं महादेव यादव को चाबी व प्रेशर कुकर देकर गृह निर्माण के लिए बधाई दी. डीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से बेघर और जरूरतमंदों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए छत उपलब्ध कराई जा रही है. कहा कि आज जिलेभर में एक साथ 1500 अबुआ आवास में गृह प्रवेश कराया गया. उन्होंने संबंधित पंचायत के मुखिया को निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण में गुणवत्ता और समय का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि लाभुकों को ससमय आवास का लाभ मिल सके. डीडीसी ने कहा कि अबुआ आवास योजना का पहला किश्त मिलते ही लाभुक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें, ताकि आवास जल्द पूरी हो सके. मौके पर प्रखंड प्रमुख रानी सोरेन, बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार, बीपीओ ट्विंकल चौधरी, मुखिया सहित पंचायत सचिव किशोर मांझी, ग्राम प्रधान जयशिव यादव, जब्बार अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version