पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 और धरती आबा जनभागीदारी अभियान को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित मानकों पर कार्य करने के निर्देश दिए. सर्वेक्षण में कुल 1000 अंकों का मूल्यांकन होगा, जिसमें नागरिक फीडबैक, सेवा स्तर प्रगति, प्रत्यक्ष अवलोकन और स्वच्छता संरचनाओं की क्रियाशीलता शामिल हैं. उपायुक्त ने एसएसजी मोबाइल ऐप का अधिकतम प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया और सभी से ऐप इंस्टॉल कर फीडबैक देने और उसका स्क्रीनशॉट साझा करने को कहा. साथ ही, धरती आबा अभियान के तहत सभी अंचलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में राजस्व शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें