पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने पाकुड़ प्रखंड स्थित दादपुर पंचायत के कुसमाडांगा गांव में पौधारोपण किया. लोगो से पर्यावरण को बचाये रखने के लिए पौधरोपण की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि जल जंगल जमीन की सुरक्षा पर्यावरण संतुलन के लिए जरूरी है. इसके लिए पौधरोपण अवश्यकता है. पौधरोपण से मिट्टी का कटाव रूकेगा, भू-गर्भीय जलस्तर ऊपर आयेगा. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रोजेक्ट प्रकृति के तहत पूरे जिले में 3 महीने के अंदर 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रकृति से बढ़कर कुछ है नहीं. प्रकृति की अगर हम इज्जत करेंगे तो प्रकृति भी हमारा सम्मान करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें