डीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना का लिया जायजा

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरानंदनपुर पंचायत अंतर्गत बेलडंगा गांव में मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 12, 2025 5:46 PM
feature

पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार ने हिरानंदनपुर पंचायत अंतर्गत बेलडंगा गांव में मनरेगा से संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया. योजना के लाभुक रजिबुल शेख ने बताया कि उन्होंने 1 एकड़ में 112 आम और 80 इमारती पौधों की मिश्रित बागवानी की है. नींबू, कटहल, पपीता सहित सब्जी की खेती से भी उन्हें बेहतर आमदनी हो रही है. रजिबुल ने बताया कि वर्ष 2024 में आम की बिक्री से 26 हजार रुपये और सब्जी से 16 हजार रुपये की आमदनी हुई थी. इस वर्ष यह बढ़कर लाख रुपये तक पहुंच गयी है. उपायुक्त ने आम की वैरायटी और पैदावार की जानकारी ली. रजिबुल की ओर से प्रस्तुत आम का स्वाद भी लिया. उन्होंने किसान के प्रयासों की सराहना की. कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना किसानों के लिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का सशक्त जरिया है. निरीक्षण के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version