डीलर जून, जुलाई व अगस्त का खाद्यान्न 30 तक करें पूर्ण : एमओ

हिरणपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली के सभी डीलरों की बैठक हुई. अध्यक्षता एमओ संतोष कुमार ने की.

By SANU KUMAR DUTTA | June 28, 2025 5:20 PM
an image

हिरणपुर. प्रखंड सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली के सभी डीलरों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एमओ संतोष कुमार ने की. बैठक में एमओ ने डीलरों को निर्देशित किया कि एनएफएसए योजना के तहत जून, जुलाई एवं अगस्त का खाद्यान्न वितरण 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें. साथ ही ग्रीन चावल का वितरण अगस्त 2024 एवं जून 2025 की समीक्षा की. एमओ ने सभी डीलरों को स्टॉक और वितरण पंजी नियमित रूप से अद्यतन रखने तथा दुकानों को गुलाबी रंग से रंगने का निर्देश दिया. साथ ही दुकान के बाहर सूचना पट्ट एवं भंडार पट्ट की परिशिष्ट एक व दो के आलोक में बनाने, प्रपत्र दो-तीन एवं चार के अनुरूप भंडार पंजी को पूरा करने का दिशा निर्देश दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि डीलर ई-केवाईसी 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें, अन्यथा कार्रवाई की जायेगी. वहीं केंद्रीय टीम के आगमन के पूर्व सभी तैयारियों को 3 जुलाई तक पूर्ण करने की बात कही. मौके पर डीलर जयदेव साहा, मो. जमीर, प्रदीप भगत आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version