भक्तों ने बाबा घाघेश्वरनाथ मंदिर में चढ़ाया जल

पाकुड़ नगर. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी उमड़ पड़ी.

By SANU KUMAR DUTTA | August 4, 2025 5:57 PM
an image

पाकुड़ नगर. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी उमड़ पड़ी. बाबा घाघेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव को जल, अगरबत्ती, फल, फूल, अक्षत, बेलपत्र, दूध आदि का भोग लगाकर कर सुख शांति की प्रार्थना की. वहीं, दर्जनों शिवभक्त बरहेट शिवगादी धाम, काठीकुंड बाबा दानीनाथ मंदिर, कैराछत्तर स्थित भौरी बाबा मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया. पाडेरकोला गांव के दर्जनों भक्त बांसलोई नदी में स्नान कर पात्र में जल लेकर कर संकल्प कर पाडेरकोला स्थित मंदिर में जलार्पण के लिए भक्ति भजनों की धुन पर झूमते-नाचते पैदल यात्रा पर निकले. पाडेरकोला चौक के समीप स्थित मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बासमती गांव के दर्जनों भक्त अहले सुबह बांसलोई नदी में स्नान कर जल उठा कर संकल्प कर कैराछत्तर के भौरीबाबा मंदिर के लिए पैदल ही निकल गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version