पाकुड़ नगर. पवित्र सावन माह की अंतिम सोमवारी पर अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी उमड़ पड़ी. बाबा घाघेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव को जल, अगरबत्ती, फल, फूल, अक्षत, बेलपत्र, दूध आदि का भोग लगाकर कर सुख शांति की प्रार्थना की. वहीं, दर्जनों शिवभक्त बरहेट शिवगादी धाम, काठीकुंड बाबा दानीनाथ मंदिर, कैराछत्तर स्थित भौरी बाबा मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक किया. पाडेरकोला गांव के दर्जनों भक्त बांसलोई नदी में स्नान कर पात्र में जल लेकर कर संकल्प कर पाडेरकोला स्थित मंदिर में जलार्पण के लिए भक्ति भजनों की धुन पर झूमते-नाचते पैदल यात्रा पर निकले. पाडेरकोला चौक के समीप स्थित मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. बासमती गांव के दर्जनों भक्त अहले सुबह बांसलोई नदी में स्नान कर जल उठा कर संकल्प कर कैराछत्तर के भौरीबाबा मंदिर के लिए पैदल ही निकल गये.
संबंधित खबर
और खबरें