पाकुड़. जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में भारतीय स्टेट बैंक पाकुड़िया शाखा व जेएसएलपीएस प्रबंधन के बीच बैठक हुई. अध्यक्षता कर रहे बीपीएम वासुदेव साह ने कहा कि बैंक लिंकेज को और सशक्त बनाना है. ऋण समय पर वापसी सुनिश्चित करने तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना जैसी सरकारी योजनाओं के तहत लाभुकों को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में सामंजस्यपूर्ण प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि बैंक प्रतिनिधियों को उन लाभुकों को अधिक ऋण देने हेतु प्रेरित किया गया, जिनका व्यवसाय पहले से अच्छा चल रहा है, ताकि वे आर्थिक रूप से और सशक्त बन सकें. बैठक में एसबीआइ पाकुड़िया के फील्ड ऑफिसर, बीपीओ राजीव कुमार, ब्लॉक एंकर सदस्य तुलसी गुप्ता, सीएलएफ प्रतिनिधि, एवं ग्राम स्तर के दर्जनों केडर सदस्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें