लिट्टीपाड़ा. प्रवाह और ट्रिकल अप संस्था के संयुक्त बैनर तले शुक्रवार को प्रखंड सभागार भवन में पीवीटीजी (अत्यंत पिछड़े जनजातीय समूह) महिलाओं के लिए अल्ट्रा पुअर ग्रेजुएशन परियोजना पर कार्यशाला आयोजित की गयी. उद्घाटन बीडीओ संजय कुमार, प्रवाह के सचिव दिलीप दुबे और समन्वयक शालिनी सन्नी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया. इस अवसर पर ट्रिकल अप संस्था के प्रोजेक्ट लीड सुब्रो दास ने ग्रेजुएशन परियोजना के उद्देश्यों और पीवीटीजी महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी. शालिनी सन्नी ने सरकारी योजनाओं, सेवाओं और अधिकारों की उपलब्धता और उपयोगिता पर प्रस्तुति दी तथा समुदाय, लिट्टीपाड़ा ब्लॉक, वित्तीय संस्थानों और ग्राम पंचायत के बीच समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया. कार्यशाला में परियोजना के महत्व, समुदाय की भागीदारी और सरकारी सहयोग के माध्यम से महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयासों पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में केसी दास, कौशिक रॉय, राज्य कार्यक्रम प्रबंधक बिनय मजूमदार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें