नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के प्रेरणास्रोत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मंगलवार को भी शोक सभा का आयोजन जारी रहा. कांग्रेस भवन, पाकुड़ में कांग्रेस युवा मोर्चा की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. अगुवाई युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बेलाल शेख ने की. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, सोशल मीडिया अध्यक्ष पियारूल इस्लाम, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पदाधिकारी व युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और गुरुजी के योगदान को याद किया. कहा कि दिशोम गुरु का जीवन संघर्ष, नेतृत्व और सामाजिक न्याय की मिसाल है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री सरकार ने कहा कि दिशोम गुरु आदिवासी चेतना के प्रतीक थे. उन्होंने झारखंड को नयी पहचान दी. उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा. कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बेलाल शेख ने गुरुजी को युवाओं के आंदोलन की शक्ति बताया. कहा हम उन्हें नमन करते हैं. उनके दिखाए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते हैं. इधर केकेएम कॉलेज के आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास में भी छात्रों ने माइनेल किस्कू् की अगवाई में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. मौके पर चुंडा मरांडी, कमल मुर्मू, बबलू मुर्मू, चांद हांसदा, सुलेधन हांसदा, संजीव बास्की, चैतन मुर्मू, जीवन बास्की, फिलीमन मरांडी, कार्तिक मरांडी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें