लाल कार्डधारियों में एक से 15 जून के बीच करें राशन का वितरण : एमओ

महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई.

By SANU KUMAR DUTTA | May 19, 2025 5:33 PM
feature

महेशपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सोमवार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी फकरे आजम की अध्यक्षता में डीलरों की बैठक हुई. बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पारदर्शिता और कार्यकुशलता बढ़ाने को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किए गए. एमओ ने सभी डीलरों को निर्देशित किया कि लाल और पीला राशन कार्डधारियों को जून और जुलाई का राशन एक से 15 जून के बीच तथा अगस्त का राशन 16 से 30 जून के बीच वितरित करें. सभी डीलरों को ई-केवाईसी 30 जून तक अनिवार्य रूप से पूरी करने को कहा. बैठक में अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 का लंबित चीनी का वितरण जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया. साथ ही वितरण के समय डीलरों को यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य किया गया है. बैठक के दौरान डीलरों ने भी अपनी समस्याएं एमओ के समक्ष रखी. उन्होंने बताया कि डीलरों का कमीशन एनएफएस 2024 से मई 2025 तक एवं ग्रीन कार्ड जनवरी 2024 से मई 2025 तक का भुगतान अब तक लंबित है, जिस पर विभागीय पहल की आवश्यकता है. बैठक में डीलर संघ के अध्यक्ष असादुल अंसारी, मिलन शेख, शैलेश चौरसिया, गोल्डेन सिंह, शंकर भगत सहित कई डीलर मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version