डीएमओ ने पत्थर लदे दो वाहनों को पकड़ा

डीएमओ ने पत्थर लदे दो वाहनों को पकड़ा

By SANU KUMAR DUTTA | May 12, 2025 7:05 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर: जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार ने क्षेत्र भ्रमण के हिरणपुर खनन क्षेत्र के कागजात के अभाव में पत्थर लदे दो डंपरों को जब्त किया. जिन्हें हिरणपुर थाना के अभिरक्षा में रखा गया है. डीएमओ ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान सितपाहड़ी के समीप बोल्डर लोड हाइवा (जेएच16 एएच/1394) एवं शहरपुर के समीप हाइवा (डब्लूबी93बी/7995) को जांच के लिए रोका. माइनिंग चालान उपलब्ध नहीं रहने के कारण कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों को जब्त किया गया. डीएमओ ने बताया उक्त वाहनों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version