होली पर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, 24 घंटे संभालेंगे मोर्चा

होली व रमजान को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में है.

By RAGHAV MISHRA | March 13, 2025 7:07 PM
an image

पाकुड़. होली व रमजान को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में है. आपात स्थिति में मरीजों को परेशानी का सामना नहीं होना पड़े, इसके लिए डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गयी है. ये अस्पताल में 24 घंटे मोर्चा संभालेंगे. सभी वार्डों में जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने और सभी मेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ मनीष कुमार ने बताया कि होली पर 14 मार्च को सरकारी छुट्टी होने की वजह से ओपीडी बंद रहेगी, लेकिन इमरजेंसी सेवा पहले की तरह 24 घंटे चालू रहेंगे. किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए डॉक्टर, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा जायेगा. मरीज को आवश्यकता अनुसार भेजने के लिए एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी. इसके लिए ड्राइवर की ड्यूटी लगाई गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version