पाकुड़. जिला पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद कार्यालय पाकुड़ की ओर से रविवार को राजापाड़ा स्थित अंशु कला केंद्र में मादक पदार्थों के दुरुपयोग के विरुद्ध जागरूकता अभियान के तहत चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुल 175 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और इसके दुरुपयोग से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में पाकुड़ शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. बच्चों का उत्साहवर्धन करने में शिक्षक सुरजीत घोष, शताब्दी घोष, अमृता दास, चंदा रजक, कौशकी शाहा और सोनाली दास ने विशेष भूमिका निभायी. प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित हुई. ग्रुप-ए में श्रेया कुमारी प्रथम, राधिका भास्कर द्वितीय और अनन्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. ग्रुप-बी में समृद्धि कुमारी ने प्रथम, रूकसार हुसैन ने द्वितीय और अनन्या मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप-सी में अरिंदम मंडल ने प्रथम, रानी भास्कर ने द्वितीय और भूमि श्रेया ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतिभागियों को जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और चित्रांकन किट प्रदान कर सम्मानित किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें